थाना गंजः-वाहन चोरी में, चौथा अभियुक्त भी गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 20-07-2021 को एस.ओ.जी. व थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर अन्य प्रदेशों/अन्य जनपदों से गाडी चोरी करके, उनपर फर्जी इंजन नम्बर, चेसिस नम्बर, नम्बर प्लेट लगाकर बमनपुरी स्टेडियम रोड के किनारे खरीद फरोख्त कर रहे व्यक्तियों में से तीन अभियुक्तगण 1-सुलेमान पुत्र कल्लू कुरैशी निवासी ख्वाजा नगर रफी डेरी के पीछे कोहनूर तिराहा, थाना कटघर जनपद मुरादाबाद। 2 -मौहम्मद फैजान पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी पुराना गंज थाना गंज, रामपुर। 3-मौहम्मद तौसिफ पुत्र मौहम्मद अहमद निवासी पुराना गंज थाना गंज, रामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा 02 व्यक्ति मौके सेे फरार हो गये, गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की इनोवा, फारचूनर कार, आल्टो, सेन्ट्रो कार, एक बुलेट तथा 08 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई थी। उक्त अभियोग में वॉछित चल रहे अभियुक्त इकबाल पुत्र अवरार निवासी पक्का बाग निकट दाल मिल पहाडी गेट थाना गंज, रामपुर को आज दिनांक 24-10-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा पहाडी गेट से गिरफ्तार कर थाना गंज, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/21 धारा 411,413,414,420,467,468,471,287 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
थाना स्वारः-04 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 24-10-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण:-
1)-राजेश पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम बथुआ खेड़ा थाना स्वार, रामपुर।
2)-बच्छन खॉ पुत्र हस्सान खॉ निवासी अमीर का मझरा थाना स्वार, रामपुर।
3)-यासीन पुत्र अवरार निवासी ग्राम बिजारखाता थाना स्वार, रामपुर।
4)-महेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना स्वार, रामपुर।
बिलासपुरः-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 24-10-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त दीपू पुत्र मोहर सिहं निवासी ग्राम गंगापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना भोटः-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर ।दिनांक 24-10-2021 को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त इकरार पुत्र अल्ला रख्खा निवासी कुत्तो वाली मिलक थाना भोट जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।