रामपुर । 38 वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन, बरेली पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष-2021 का आयोजन शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम, बमनपुरी रामपुर में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 से 23 अक्टूबर 2021 तक आयोजन श्री अंकित मित्तल आयोजन सचिव/श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बरेली जोन, बरेली के जनपद-रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बरेली, बदायूॅ, पीलीभीत तथा शांहजहॉपुर की पुलिस टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्री शलभ माथुर, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद महोदय द्वारा दिनांक 21-10-2021 को फीता काटकर व बैलून उड़ाकर शुभारम्भ किया गया था।
38 वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन, बरेली पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता वर्ष-2021 का समापन आज दिनांक 23-10-2021 को श्री अविनाश चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली महोदय द्वारा विजेता को गोल्ड मैडल, उपविजेता को सिल्वर मेडल, उपहार, तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस बैडमिंटन बरेली जोन, बरेली पुलिस प्रतियोगिता वर्ष-2021 को आज दिनांक 23-10-2021 को बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप का फाईनल मैच खेला गया, जिनका विवरण निम्न हैः-
बैडमिन्टन टीम चैम्पियनषिप पुरूष वर्ग- (बिजनौर)
01)-विजेता- 1. अभिषेक 2. भूपेन्द्र
3. जैकी 3. पवन ढाका
02)- उपविजेता 1. सोमपाल 2. कमल सिंह
3. विशाल कुमार 4. शुभम कुमार
बैडमिंटन व्यक्तिगत पुरूष
विजेता – अभिषेक (बिजनौर)
उपविजेता- चॉद खान (बरेली)
बैडमिंटन टीम चैम्पियनषिप महिला वर्ग
विजेता-बरेली 1. कोमल 2. नूतन
3. प्रतिभा 4. अन्तिम
उपविजेता-रामपुर 1. निषा 2. प्रियंका
3. ऋचा 4. मननू
बैडमिंटन व्यक्तिगण महिला
विजेता- कोमल (बरेली)
उपविजेता-अमरिन बानो (बिजनौर)
बैडमिंटन मिक्स डब्लस-
1. अभिषेक 2. कोमल 2. भूपेन्द्र 4.अभिलाषा
बैडमिंटन पुरूष वेटरन
विजेेता-राजीव कुमार भण्डारी (सम्भल)
उपविजेता-ऋषिपाल (मुरादाबाद)
बैडमिंटन महिला वेटरन
विजेता-मधु कश्यप (बदायूॅ)
उपविजेता-अभिलाश (बिजनौर)
मेन्स ओपन डब्लस
विजेता-बिजनौर
1. अभिषेक 2. भूपेन्द्र
उपविजेता-रामपुर
1. श्री अंकित मित्तल (पुलिस अधीक्षक रामपुर) 2. श्री अंकुश मित्तल (मुख्य अभिशमन अधिकारी, रामपुर)
बैडमिंटन डब्लस राजपत्रित अधिकारी पुरूष वर्ग
1. श्री अंकित मित्तल (पुलिस अधीक्षक रामपुर) 2. श्री अंकुश मित्तल (मुख्य अभिषमन अधिकारी, रामपुर)