रामपुर । शासन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए भेजे गए मोबाइल फोन का वितरण विकास भवन सभागार में सभापति पैक्सपेक्ट एवं दर्जा राज्यमंत्री श्री सूर्य प्रकाश पाल जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी और जिला अध्यक्ष बीजेपी अभय गुप्ता द्वारा किया गया।
पैक्सफेड के सभापति सूर्य प्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार सबके हितों का ध्यान रखते हुए सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि निर्धारित पात्रता के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रह जाए।
स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में काफी मदद मिलेगी। इससे वे गांव की पोषण संबंधी गतिविधियों की समयबद्ध ऑनलाइन फीडिंग कर सकेंगी तथा समय-समय पर जानकारियों को अपडेट करने में भी काफी मदद मिलेगी।
कुपोषण के विरुद्ध लड़ाई में डेटा संग्रह से लेकर विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की नियमित मॉनिटरिंग और समयबद्धता के दृष्टिकोण से स्मार्टफोन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन उनकी दैनिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ साथ विभाग के निर्देशों का सीधे प्रेषण संभव होगा।
स्मार्ट फोन से आंगनवाड़ी के कार्यों को आउट अधिक गति मिलेगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभिन्न प्रकार की शासकीय गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि उन्हें यह भली-भांति जानकारी रहे कि उन्हें किस प्रकार ऑनलाइन माध्यम से सूचनाओं को निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना है।
विकास भवन सभागार में रामपुर शहर की 70 आंगनवाडी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए साथ ही रामपुर शहर में तैनात 335 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तहसील सदर सभागार में 260 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बिलासपुर में 230 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चमरा हुआ में तथा 143 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वार शहर में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीजेपी श्री अभय गुप्ता, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास पदमकान्त शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री नरेन्द्र वल्लभ भारद्वाज सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।