जनपद रामपुर के अग्निशमन विभाग में भ्रष्टाचार व दलाली का ‘धुआं’
– विभागीय फायर पुलिस कर्मी के माध्यम से एनओसी के नाम पर हो रही है अवैध वसूली
– सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता ने डीजीपी से की शिकायत
रामपुर। अग्निशमन विभाग फायर उपकरणों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करता है। शासन ने विभाग द्वारा फायर सिलिडर न लगाए जाने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद विभाग के कुछ कर्मचारी अपने स्तर से सिलिडर लगाकर व फिटिग करा रहे हैं। इसके एवज में विभागीय कर्मचारियों को मोटा कमीशन मिलता है। विभाग के कुछ फायर पुलिस कर्मी फायर कंपनी के माध्यम धंधा कर रहे हैं।
शासन ने स्पष्ट आदेश दे रखे हैं कि अग्निशमन विभाग मानकों की जांच कर एनओसी देगा, न कि फायर सिलिडर आदि उपकरण लगवाएगा। इसके बावजूद विभाग के कुछ पुलिस कर्मी मुरादाबाद निवासी युवक के माध्यम से कोल्ड स्टोरेज, स्कूल, कालेज, रेस्टोरेंट और नर्सिंग होम आदि भवनों में फायर सिलिडर, फिटिग आदि लगवाए जा रहे हैं। अधिकांश लोगों को फायर सिलिडर लगवाने की जानकारी नहीं होती है, इसी का फायदा उठाकर धन उगाई की जा रही है।
एक विभागीय सिपाही ने मुरादाबाद निवासी युवक के माध्यम से अवैध कमाई कर रहा है। बताया गया है कि ब्रांडेड फायर सिलिडर सात हजार रुपये का आता है। जब कि घटिया क्वॉलिटी के सिलिडर की कीमत 2250 रुपये की है। इस सिलिडर को लगवाने पर पुलिस कर्मी को पांच सौ रुपये का कमीशन मिलता है। जब कि प्रति एक्सपायर सिलिडर में गैस भरवाने पर छह सौ रुपये मिलते हैं। यही नहीं फायर पाइप लाइन की फिटिग करवाने पर लाखों रुपये मिलते हैं। यह धंधा काफी दिनों से जारी है। पूर्व में बरेली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ सिपाही काम कर रहा था। बाद में उससे कई लाख रुपये ठग लिए। मामले में युवक ने सिपाही के खिलाफ डीजीपी से शिकायत की है।