जनपद रामपुर के 75 गांवों में धधक रहीं ‘मौत’ की भट्ठियां
– शराब की भट्ठियों को नष्ट करते हुए फोटो सेशन कर की जा रही है कार्यवाही
रामपुर। जिले में कच्ची शराब का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप अख्तियार कर चुका है। कच्ची के साथ देशी शराब की भट्ठियों पर मिलावट का खेल खूब हो रहा है। गांवों में धधक रही भट्ठियां जिम्मेदार अफसरों की संजीदगी को उजागर कर रहीं हैं। ऐसे में मिलावटी व नकली शराब का सेवन जानलेवा साबित हो सकता है। नकली शराब बनाने के लिए पानी के साथ मिलाए जाने वाले पदार्थ व कच्ची शराब में पड़ने वाला केमिकल लोगों की जिदगी निगलने को काफी है। ऐसा नहीं है कि पुलिस व आबकारी महकमे को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यदा-कदा अभियान के नाम पर लहन नष्ट कर औपचारिकता निभा दी जाती है। नतीजा मिलावटखोरी करने वाले मौत के सौदागर आम जन की जिदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
रामपुर में कच्ची के साथ देसी शराब में मिलावट का खेल खूब हो रहा है। बिलासपुर, स्वार, शाहाबद व मिल क्षेत्र के करीब 75 गांवों में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां धड़ल्ले से धधक रहीं हैं। मिलावटी व नकली शराब का सेवन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले हानिकारक रासायनिक तत्व व यूरिया लोगों को गंभीर बीमारियों का मरीज बना रहे हैं। ऐसा नहीं है कि आबकारी महकमे को इसकी जानकारी नहीं है। यदा-कदा अभियान के नाम पर लहन नष्ट कर औपचारिकता निभा दी जाती है। वहीं, मिलावटखोरी करने वाले मौत के सौदागर लोगों की जिदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।
आबकारी विभाग अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई की जाती है। जल्द ही फिर अभियान शुरू किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी