जनपद रामपुर के सरकारी अस्पतालों में नही पीसीवी वैक्सिन, नवजात शिशुओं के टीकाकरण पड रहा असर
रामपुर । नवजात शिशुओे के स्वास्थ्य को लेकर जनपद रामपुर का स्वास्थ्य विभाग कितना गंभीर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे जनपद रामपुर के सरकारी अस्पतालों में नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक पीसीवी वैक्सिन उपलब्ध नहीं है। यह वैक्सिन पिछले एक माह से नहीं होने की जानकारी अनेक अस्पतालों से मिल रही है। संभवत: पूरे जनपद रामपुर में यह वैक्सिन उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसकी किसी को भी फिक्र ही नहीं है।बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से इसकी आपूर्ति की जाती है। इस बारे में अधिक पूछताछ करने पर बताया गया कि लखनऊ से इसकी आपूर्ति समुचे राज्य के सरकारी अस्पतालों को होती है। लेकिन यह वैक्सिन लखनऊ में भी उपलब्ध नहीं है।
नवजात बच्चों को बचाती है वैक्सिन
नवजात शिशुओं की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण उनको कई तरह के रोग हो जाते है। ऐसे में यह वैक्सिन लगाने पर शिशुओं को रोगो से सुरक्षित किया जाता है। शिशुओं को अन्य रोगों की तरह न्यूमोकोकल रोग होने का खतरा रहता है। न्यूमोकोकल एक तरह से फेफडों में संक्रमण(निमोनिया) है जो कि अक्सर छोटे बच्चों के लिए खतरा पैदा करता है।यह बीमारी बच्चों को होना आम बात है लेकिन कई बार यह जानलेवा भी साबित होती है इसलिए इस वैक्सिन को नवजात जब डेढ माह का होता है । सर्दियों के मौसम में इस बीमारी का नवजात शिशुओं में खतरा बढ़ जाता है।
जब एक बार,शिशु जब साढे तीन माह का होता है तब दूसरी बार और नौ माह में तीसरी बार लगाया जाता है. साकोली तहसील के एक अस्पताल में यह टीका पिछले 2 माह से नहीं है। बिलासपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले तीन माह से उपलब्ध नहीं है।जब वैक्सिन ही उपलब्ध नहीं है तो बच्चों का गंभीर बीमारी से बचाव केसे होगा?
रामपुर जिला अस्पताल के अतिरिक्त जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से पूछने पर बताया कि उन्हे इस बात की जानकारी ही नहीं है। उन्होंने तत्काल पूछताछ की तो बताया गया कि यह वैक्सिन जिला अस्पताल में कई दिनों से नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के लखनऊ स्थित कार्यालय से पूछताछ की तो स्पष्ट हुआ कि लखनऊ में भी वह वैक्सिन नहीं है इतना ही नहीं, रामपुर मे भी यह वैक्सिन नहीं है।
क्या कहते हैं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण विभाग से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने कबूल किया कि यह टीका उपलब्ध नहीं है।इसके पहले जून माह में टीका उपलब्ध कराया गया था जो कि अधकांश जगह से समाप्त हो गया है।नया स्टॉक उपलब्ध नहीं हुआ है। केंद्र से आपूर्ति होने के बाद अगले सप्ताह यह टीका मिल सकेगा,ऐसा भी उन्होने स्पष्ट किया