नगर पंचायत केमरी में भ्रष्टाचार का बोलबालाः रिश्वत बिना नहीं होता कोई काम
बिलासपुर। केमरी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। बिना रिश्वत यहां कोई काम नहीं होता, छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों चढोत्तरी चढ़ानी पड़ती है। इससे हर वर्ग त्रस्त व परेशान है। केमरी नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। बिना रिश्वत यहां कोई काम नहीं होता, छोटे-छोटे कामों के लिए लोगों सुविधा शुल्क, रिश्वत देनी पड़ती है। इससे हर वर्ग त्रस्त व परेशान है। हितग्राही, ठेकेदार, व्यापारी से लेकर सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को भी अपने कामों को कराने रिश्वत सुविधा शुल्क चढ़ाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सरकारी व्यवस्था में शामिल लोग रिश्वत की काली कमाई से आलीशान महल बनाने में लगे हैं। लगातार हो रही शिकायत से अब तक नगर पंचायत केमरी में कई भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के चेहरे बेन काव हो चुके हैं। मोटा वेतन लेने वाले कई अधिकारी अभी तक विजिलेंस के हत्थे नहीं चढ़ पाया हैं। सरकार की योजनाओं में मिलने लाभ हितग्राहियों को दिए जाने वाले लाभ से लेकर प्रत्येक कामों का रेट तय कर दिया गया है। मकान दुकान का नामांतरण के लिए बाबू से लेकर अधिशासी अधिकारी केमरी का रिश्वत सुविधा शुल्क लेते पकड़ा जाना आम बात हो गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर पंचायत केमरी में भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हैं।