पुरानी तहसील रोड अतिक्रमण से बाजार में पैदल चलना दुश्वारियों भरा
–पुरानी तहसील रोड पर सड़क पर कब्जा किया पटरी दुकानदारों ने
– शुक्रवार को फेरी व फड़ वालों का कब्जा रहता है
– दुर्घटना की स्थिति में 112 मोबाइल वाहन, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी निकलना सम्भव ही नहीं
बिलासपुर । नगर के तहसील रोड पर पटरी दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर है कब्जा
बिलासपुर । बाजारों में अतिक्रमण और सड़कों पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से लोगों का पैदल चलना दुश्वारियों भरा हो गया है। वाहनों की पार्किंग से सड़कें भी संकरी हो गई हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता जनता पर भारी पड़ रही है। नगर के पुरानी तहसील रोड,सिनेमा रोड, मुख्य चौराहा, गुरूद्वारा रोड, माटखेड़ा रोड सहित विभिन्न बाजारों मेें ग्राहकों की रौनक बढ़ने लगी है। लेकिन सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण से लोगों की परेेशानी भी बढ़ गई है। बेतरतीब पार्किंग ने शहर के कई प्रमुख चौराहे-तिराहे संकरे होते जा रहे हैं। इससे आए दिन जाम तो लग ही रहा है हादसे भी हो रहे हैं। सड़कों तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण को लेकर न तो नगर पालिका सक्रिय है न ही प्रशासन। हालात यह है कि केमरी तिरहा, सब्जी मंडी मोड़, सिनेमा रोड मोड़, पुरानी तहसील रोड, सिनेमा रोड पर रात के समय सड़के चौड़ी नजर आती है। लेकिन सुबह दस बजते ही यह संकरी हो जाती हैं। दरअसल दिन होते ही सड़कों पर पटरी दुकानदार काबिज हो जाते हैं। इतना ही फुटपाथों पर भी दुकानें सजाना इनकी रोज की आदतों में शुमार है। विभागीय सूत्रों की माने तो प्रशासन द्वारा नगर पालिका को समय-समय पर निर्देश दिए जाते हैं कि नगर पालिका समन्वय बनाकर उप जिला अधिकारी तथा पुलिस की मदद से अभियान चलाएं, ताकि अतिक्रमण न हो सके। ऐसा नहीं है कि प्रशासन तथा नगर पालिका द्वारा अभियान नहीं चलाया जाता है। लेकिन अतिक्रमण हटने के बाद कुछ दिन बाद दुबारा लोग काबिज हो जाते हैं। नगर का मुख्य मार्ग पुरानी तहसील रोड अतिक्रमण के जद में है। यहां दुकानों के सामने पटरी दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है। सब्जी मंडी तिराहा के पास भी अतिक्रमण है। 20 मीटर दूरी पर ही रोडवेज की कई बसें यहां से निकलती हैं। ऐसे में जाम लगना आम बात है।