खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन ने खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये।
– मिलावटखोरों में मचा हड़कंप
रामपुर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, एवं जिलाधिकारी, रामपुर के आदेशानुसार एवं सौरभ भट्ट, नगर मजिस्ट्रेट, रामपुर के निर्देशन में दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयां, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि के विरूद्ध आज सुनील कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य) – । ग्रेड दो अभिहित अधिकारी, रामपुर के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। उक्त विशेष छापामार अभियान में उपजिलाधिकारी शाहाबाद के नेतृत्व में शाहाबाद, रामपुर स्थित वसीम पुत्र श्री मेंहदी हसन के बताशा गट्टा निर्माण इकाई से शाहाबादी गट्टा का
01 नमूना तथा अफसर अहमद पुत्र निसार अहमद की चीनी खिलौना एवं मिठाई निर्माण इकाई से रंगीन सूजी कत्ली व रंगीन सूजी लड्डू का 01-01 नमूना लिया गया। टाण्डा चौराहा, था० शाहाबाद, रामपुर स्थित महफूज खान पुत्र मकसूद खान के चार पहिया वाहन से राईस ब्रान ऑयल का 01 नमूना लिया गया।
ऊचांगांव, था० – शाहाबाद, रामपुर स्थित पवन कुमार सरनवीर के छेना रसगुल्ला निर्माण इकाई से छेना रसगुल्ला के 02 नमूनें लिये गये और लगभग 100 किलोग्राम दूषित रसगुल्ला जिसमें मक्खी पडी हुई थी को नष्ट करवाया गया। आगापुर, रामपुर स्थित राजीव गुप्ता पुत्र छोटे लाल गुप्ता की राजीव किराना स्टोर से किशमिश व सूजी का 01-01 नमूना तथा धमेन्द्र पुत्र श्री रामवीर की लल्ला स्वीट्स हाउस से खोया व छेना रसगुल्ला का 01-01 नमूना लिया गया।
इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 10 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेगे ।
उक्त सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रामप्रताप,अशोक कुमार, मनोज कुमार,राहुल शुक्ला, सुश्री अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे ।