नवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, घरों में कन्या पूजन किया व हवन यज्ञ कर व्रत का पारण किया गया।
बिलासपुर । नवमी का पर्व पूरे शहर में भक्तिभाव से मनाया गया। डैम स्थित पंचायती दुर्गा मंदिर से बाजे-गाजे के साथ शोभयात्रा निकाली गई। देवी के भजनों पर भक्त झूमते-नाचते चले और पूरे इलाके में देवी दुर्गा का जयकारा गूंजता रहा । नवमी का पर्व पूरे शहर में भक्तिभाव से मनाया गया। डैम स्थित दुर्गा मंदिर से बाजे-गाजे के साथ शोभयात्रा निकाली गई। देवी के भजनों पर भक्त झूमते-नाचते चले और पूरे इलाके में देवी दुर्गा का जयकारा गूंजता रहा। नवमी के अवसर पर घरों और मंदिरों में कन्यायें जिमाई गईं और लोगों ने व्रत का पारण किया। शिव बाग मंडी स्थित शिव मंदिर,शिव मंदिर, सोमबार का बाज़ार स्थित मंदिर समेत अन्य देवालयों में हवन-पूजन हुआ। शोभा यात्रा में आम जन भक्ति भाव से कतार लगाकर माता की पालकी की दर्शन कर रहे थे वहीं नारी शक्ति माता की जोत को अपना हाथ जोड़कर कर नमन कर जोत में शुद्ध देसी घी डालकर प्रसाद ग्रहण कर रही थीं । माता की पालकी के ठीक पीछे महिलाओं द्वारा माता के भजन, छनद गा रही थीं। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं को जगह जगह जल की सेवा सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा की गई । प्रशासन द्वारा कल से ही शोभा यात्रा के मार्गों व उसके आसपास सफ़ाई की व्यवस्था की गई। अधिशासी अधिकारी एवम् एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी ने स्वयं भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ पुलिस प्रशासन द्वारा महिला कांस्टेवलों की ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यव्स्था को मज़बूत किया।
इधर श्री बालाजी युवा मंडल ट्रस्ट, बिलासपुर रामपुर की ओर से शीतल जल व प्रशाद की व्यवस्था की गई जिसका नेतृत्व दैनिक राष्ट्रीय उजाला के बिलासपुर प्रभारी नितिन गर्ग ने किया इसके अतिरिक्त विशाल कश्यप,शिशुपाल ,चित्रक मित्तल,अनिल मदान, सुनील श्रीमाली,विशाल शर्मा, नीरज मिश्रा, पुरषोत्तम मिश्रा बबलू प्रजापति विक्की सैनी,भगवानदास सैनी, महेंद्र कुमार,जगदीश ब्रजकिशोर,गौरी चावला राम सिंह, अशोक सनी,अरूण कश्यप,शंकर गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता, अमन कश्यप, इंद्रपाल कश्यप, एडवोकेट आदि ने अपना योगदान दिया ।