2 जनवरी को रामपुर आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री
निजी धार्मिक कार्यक्रम में होंगे शामिल,करेंगे प्रवचन; पुलिस
एलर्ट
रामपुर।बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र शास्त्री रामपुर आएगे। धीरेन्द्र शास्त्री नव वर्ष पर 2 जनवरी को प्रवचन करेंगे। बताया जा रहा है कि वह निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।धीरेन्द्र शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस एलर्ट मोड में आ गई है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। मोदीनगर में डॉ. बीके मोदी के इन्विटेशन पर वह रामपुर पहुंचेंगे।मोदीनगर स्थित मोदी ग्लोबल हॉल में बागेश्वर धाम सरकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।वह 2 जनवरी को रामपुर आने का कार्यक्रम है। बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन और धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम होना प्रस्तावित है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। सुरक्षा और सुविधा के खास इंतेजाम किए जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है।पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि इस देश में रहने वाले सभी लोग सनातनी हैं।कोई भी पराया नहीं है।उन्होंने कहा है कि उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक वह जीएंगे अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगे रहेंगे।

