आज वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा ब गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज भी बाढ़ पीड़ित गांव में पहुंच कर गांव वासियों को पंक्तियों में बिठाकर भोजन उपलब्ध कराया सभी ग्रामवासी पंक्ति में बैठकर भोजन ग्रहण करो इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि आप भी जहां कहीं भोजन की जरूरत का पता लगता है तो समिति फौरन ही वहां पहुंचकर राशन या भोजन उपलब्ध कराती है आज भी गांव में पहुंचकर सभी ग्राम वासियों को पंक्तियों में बिठाकर भोजन कराया गया गांव वासियों ने बताया कि अभी तक कोई भी बाढ़ पीड़ितों की फसलों का आकलन करने नहीं आया जिस पर अवतार सिंह ने एसडीम सदर से फोन पर बातचीत करके गांव वासियों की परेशानी को बताया जिस पर एसडीएम सदर जी ने आश्वासन दिया जल्दी उनकी फसलों का नुकसान का आकलन किया जाएगा और उचित पहुंचा सरकार की तरफ से दिया जाएगा इस मौके पर समिति के तमाम सदस्य साथ में मौजूद रहे भारी संख्या में लोगों ने भोजन किया अवतार सिंह ने कहा यह सेवा आगे भी जारी रहेगी जहां भी हमारी समिति की जरूरत हम वहां मौजूद रहेंगे इस मौके पर निर्मल सिंह समाजसेवी मनमीत सिंह सुरजीत सिंह ग्रंथि गुरमेल सिंह सुरजीत जुब्बल दरबार सिंह सोनू सनी कपूर आदि मौजूद रहे