रामपुर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रामपुर शहर स्थित भारत गार्डन परिसर में 21 नवंबर 2021 को 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा। जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकासखंड मिलक के 38, शाहबाद के 29, स्वार के 39, चमरौआ के 11, बिलासपुर के 16, सैदनगर के 19, नगर पंचायत शाहबाद के 32,नगर पालिका रामपुर के 30, नगर पालिका टांडा के 10 और नगर पंचायत मसवासी से 01 जोड़ा सहित 225 जोड़े चयनित किए गए हैं। इनमें 132 हिन्दू और 93 मुस्लिम जोड़ें हैं। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारत सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, विधायक मिलक श्रीमती राजबाला, दर्जा राज्यमंत्री श्री सूर्य प्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण सम्मिलित होंगे।