आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उनमें पर्याप्त जागरूकता होना बेहद जरूरी है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कराना सुनिश्चित करें।सभी उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में मतदाता पंजीकरण पटल के संचालन के संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नव युवकों एवं नव युवतियों का नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएं।
इसके बाद उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत भविष्य में प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा जरूरी निर्देश भी दिए ।