सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व में छापेमारी कुल 14 खाद्य पदार्थों के नमूने सील मोहर किए
बिलासपुर। उत्तराखण्ड राज्य की सीमा के निकटवर्ती क्षेत्रों में आमजन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने एवं खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि विशेष छापामार अभियान में झाबुपुरा नियर मंडी टाण्डा स्थित रियासत अली पुत्र उस्मान की नव भारत एग्रो फूड्स से रस्क का 01 नूमना व मुशर्रफ पुत्र अशरफ अली की ज़मज़म बेकर्स से रस्क का 01 नमूना लिया गया। मसवासी स्वार मुख्य मार्ग पर स्थित नीरज कुमार पुत्र जुगल किशोर से रिफाइन्ड सोयाबीन ऑयल व रिफाइण्ड पामोलीन आयल का 01-01 नूमना लिया गया तथा बराखास रोड चमरपुरा स्थित तसवीर हुसैन पुत्र अली हुसैन से खुले सरसों का तेल का 01 नूमना व होरी लाल पुत्र साधुराम से मिश्रित दूध का 01 नमूना लिया गया। गंगापुर कदीम मिलक स्थित जहाँगीर पुत्र हफीज अहमद से खुले सरसों के तेल का 01 नमूना व नियर प्रथमा बैंक सिमरिया मिलक स्थित गंगाराम पुत्र भूपराम से रिफाइन्ड सोयाबीन का 01 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि मेन मार्केट केमरी स्थित सन्दीप गुप्ता पुत्र हरी ओम गुप्ता की दुकान से खुला सरसों के तेल का 01 नमूना व मो० इरशाद पुत्र अमीर अहमद से इरशाद किराना स्टोर से खुला मल्टी सोर्स इडिबल ऑयल का 01 नमूना और जमील अहमद पुत्र अमीर अहमद की किराना स्टोर से मिर्च पाउडर का 01 नमूना लिया गया। शारदा कालोनी डिबडिबा बिलासपुर स्थित विशाल सिंह चौहान पुत्र गिरीश सिंह के चौहान मार्ट से एडिबल बेजीटेबिल ऑयल का 01 नमूना व कुकीज का 01 तथा सुभाष नगर डिबडिबा बिलासपुर स्थित करन साहनी पुत्र देवेन्द्र साहनी के किराना स्टोर से खुला सरसों का तेल का 01 नमूना लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 14 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किए जायेंगे। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामप्रताप, विजयानन्द सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नीरज, सुश्री अज़रा बी मोहम्मद उपस्थित थे।