आज छूट के साथ मिली नैपकिन
रामपुर। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर आज मंडल भर के सभी दवा विक्रेताओं की दुकानों पर बीस फीसदी छूट के साथ नैपकिन बेची गई। मंडलायुक्त के आदेश पर दवा विक्रेताओं ने इसके लिए पहले से स्टॉक की व्यवस्था की थी।
मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए नैपकिन का इस्तेमाल करने पर जोर दिया है। बताया कि आज मंडल भर के दवा विक्रेताओं की दुकानों पर बीस फीसदी छूट के साथ सेनेटरी नैपकिन दी गई। इसके लिए जनपदवार नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। रामपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव नूर मोहम्मद ने और फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ओ.पी. आहूजा ने इस कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया है।
उधर बिलासपुर कैमिस्ट एसोसिएशन (रजि.) की ओर से नगर के समस्त मेडिकल स्टोरों पर सेनेटरी नेपकिन को विशेष रूप से प्रर्दशन किया गया । एसो के अध्यक्ष जयदीप गुप्ता ने बताया कि आज सभी मेडिकल स्टोरों पर 20 प्रतिशत कम करके सेनेटरी नेपकिन बेची गई।
इसी के साथ अगले तीन दिन इसी प्रकार से बिक्री की जाएगी