एफडीए की टीम का बिलासपुर में छापा
टीम ने लिए आटे व तेल के नमूनें
किराना व्यापारी दुकान बंद कर भागे
बिलासपुर। खाद्य विभाग की टीम ने आज दोपहर नगर की एक आटा चक्की पर छापामार कार्रवाई कर आटा व सरसों के तेल के नमूने लिए। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।
आज दोपहर सहायक खाद्य आयुक्त सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन विभाग की एक टीम
नगर में माटखेड़ा रोड स्थित प्रथमा बैंक के एक आटा चक्की पर पहुंची। टीम ने सरसों के तेल व आटे के नमूने लिए।
टीम की सूचना पर किराना व्यापारियों व मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया ओर अपनी अपनी दुकान बन्द करके खिसक लिए।
सहायक खाद्य आयुक्त सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र से लगातार मिलावटखोरी व नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री की शिकायतें मिल रही हैं। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन व जिला आधिकारी रामपुर के आदेश पर टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है । जो लगातार जारी रहेगी टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजरा बी,राम प्रताप गंगवार,शेलेंद्र सिंह, नीरज कुमार आदि रहे