विश्व पर्यावरण दिवस पर पालिकाध्यक्ष ने मोक्षधाम में चंदन का पौधा रोपा
बिलासपुर। नगर के मोहल्ल सोमवार का बाजार स्थित मोक्ष धाम स्थल में नगर पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मोक्ष धाम सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर चंदन का पौधा रोपण किया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने के साथ-साथ पौधों की देखभाल और उनकी सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करें और पौधों की सुरक्षा भी करें। उन्हेंने कहा कि मोक्षधाम संबंधी सभी समस्याओं का भी शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा। पालिका अध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण के लिए पौधों का रोपण करना चाहिए जैसे जीवन में भोजन की आवश्कता है वैसे ही हमें ऑक्सीजन की जरूरत हैं । इस लिए इस पृथ्वी को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। स्वच्छ बिलासपुर स्वस्थ्य बिलासपुर टैग लाइन को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष शिशुपाल सिंह,अनिल मदान,अंशुल अग्रवाल, त्रिलोक चंद अग्रवाल,नितिन गर्ग,शंकर गुप्ता,अरुण कश्यप नगर के सुप्रसिद्ध चिकत्सक डाक्टर वी.के शर्मा,सौरभ सक्सेना, मधु गुगलानी, किरन कौर आदि सम्मिलित हुए।