नववर्ष से पूर्व भांति श्याम बाबा के भव्य जागरण में थिरके श्याम प्रेमी
रामपुर।वैश्य समाज के तत्वावधान में आने वाले नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में श्याम बाबा का भव्य जागरण का आयोजन चंपा कुंवारी धर्मशाला में शनिवार को किया गया और सुंदर भजनों ने सब का मन मोह लिया।इस दौरान श्याम प्रेमियों ने बाबा से प्रार्थना की कि आने वाला नववर्ष हम सब के जीवन में अपार ख़ुशिया लेकर आए और समाज़ को नई ऊर्जा प्रदान करे और सभी के परिवार में सुखशांति बनी रहे।वैश्य समाज़ द्वारा प्रत्येक माह सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। और हमेशा हमारे समाज में महिलाओं व पुरुषों द्वारा बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया जाता है और संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास भी किया जाता हैl प्रीती गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि जब संगठन मजबूत होगा तभी हमारा समाज मजबूत होगा और वैश्य समाज़ सभी को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य करेगा,और ये एक कुटुंब है यहाँ सब एक समान है और एकता ही हमारी सक्ति है,और सामाजिक कार्य करके जो प्रसन्नता मिलती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकतीl हम सब एक साथ मिलकर सभी कार्य करते हैं पुरुष विंग ज़िला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता, C.A संघ जिलाध्यक्ष C.A अंकुर अग्रवाल, महिला संगठन जिलाध्यक्ष C.A अनुश्री अग्रवाल, युवा विंग महिला संगठन,ज़िला महामंत्री मनोज गुप्ता,महिला संगठन महामंत्री नेहा गर्ग ,सी ए संघ महामंत्री CA सौरभ अग्रवाल एवं सभी पदाधिकारी गण और सभी कार्यकर्ता सदस्य एवं बहनें हमेशा हमारा साथ देती है और सभी भक्तों ने बाबा के भजनों का आनंद लिया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना एवं उनकी धर्मपत्नी गुंजन सक्सेना उप्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई,
साथ ही पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पारुल गुप्ता जी ने भी दरबार में हाजिरी लगाकर अपना बहुमूल्य समय दिया।साथ ही बीजेपी भाजपा नेता श्रीश गुप्ता, प्रभात अग्रवाल,रामपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट Ca. आर. के. अग्रवाल जी,उद्योगपति,विपिन गुप्ता,हिमांशु गुप्ता,संजीव गुप्ता,अंकुर रस्तोगी,सुधीर अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,अमित रस्तोगी,शिखा रस्तोगी और रामपुर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रीती गुप्ता ने सभी वैश्य बंधुओं को समाज को आगे बढ़ाने पर और लोगो को जोड़ने के लिए आवाहन किया।मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, जिला महामंत्री नेहा गर्ग, कुसुम जिन्दल,दीपिका अग्रवाल , प्रीति अग्रवाल ,संरक्षक रिचा अग्रवाल,नेहा जिंदल, अचल अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, अदिति अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,बंदना गुप्ता,हिमांशु गुप्ता ,सुभी अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,रूपम गुप्ता,ममता गुप्ता,प्रीती अग्रवाल,सुनीता गुप्ता,आशा गोयल, वंदना गुप्ता, वंदना रस्तोगी,अर्चना अग्रवाल,वंदना अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल,निधि रस्तोगी,वर्षा वार्ष्णेय,नीतू गुप्ता,ममता गुप्ता ,डॉ.कृतिका अग्रवाल, रनजीत सिंह,रिंकी सिंह, रोजी सिंह,वर्षा अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,नीतू गुप्ता,शालिनी गुप्ता,सुप्रिया अग्रवाल,प्रीती अग्रवाल,सोनी रूबी अग्रवाल पूनम सिंघल मनोज गुप्ता,विकास गुप्ता,अंकुर रस्तोगी,विवेक अग्रवाल,मोहित गुप्ता,दीपक गोयल,डॉ. पी.के.वार्ष्णेय, सि.ए.अमन अग्रवाल,Ca.अंकित अग्रवाल , भास्कर गर्ग,प्रभात अग्रवाल, अनीता गुप्ता,राजीव अग्रवाल,दीपक गोयल,राजेश गोयल,रिंकी गोयल,हरीश गोयल,विवेक अग्रवाल,भास्कर गर्ग,राजीव अग्रवाल,अंकुर रस्तोगी,CA सागर अग्रवाल , विपुल अग्रवाल,आलोक अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,राहुल गुप्ता,गगन अग्रवाल,आदि लोग मौजूद रहे।प्रीती गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी आए हुए सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।और जब जब वैश्य समाज को आप सभी की आवश्यकता होती हैं ,तो सब एक जुट हो जाते हैं ,एकता में जो शक्ति हैं वही हमारी पहचान है।