अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री हेम सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर लगभग 40 पूर्व सैनिक/आश्रित उपस्थित थे। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को एडीएम (वि./रा.)ने सुना व उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए शीघ्र निस्तारित करायें।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ले. कर्नल पंकज नैथानी(अ.प्रा.) के द्वारा किया गया। जनपद के पूर्व सैनिक श्री अशोक कुमार सक्सेना, श्री अलाउद्दीन खान, श्री नत्थू श्री रक्षपाल सिंह, श्री सुखविन्दर सिंह, श्री सन्तोष कुमार ठाकुर, श्री हरपाल सिंह, श्री विनोद चन्द्र भट्ट, श्री प्रेमपाल, श्री हरबन्त लाल अरोरा, श्री माजिद हुसैन, श्री हरपाल सिंह, श्री दलजीत सिंह, श्री ध्यान सिंह, श्री बलवीर सिंह. श्री धर्मपाल सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह, श्री बी०पी० सिंह, श्री गुरविन्दर सिंह, श्री राजपाल सिंह, श्री नरेश कुमार, श्री सुरेन्द्र पाल, श्री राजेश, श्री बालक राम, श्री जन्डैल सिंह, श्री सुरजीत सिंह, श्री दर्शन सिंह, श्री नेगा सिंह, श्री राजीव कुमारी रोहेला, श्री कादिम अली, श्री सुरजीत सिंह, श्री कश्मीर सिंह के द्वारा अपनी विभिन्न व्यक्तिगत समस्याओं को प्रार्थनापत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं अन्य पूर्व सैनिकों के द्वारा पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कल्याणार्थ विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से चर्चा की गयी।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री सन्दीप कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ.एसपी सिंह, मुख्य कोषाधिकारी, एसआई सरोज, सहा. प्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र श्री पुष्प राज सिंह, सहा. कोषाधिकारी श्री सुभाष चन्द सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

