
विजडम एजुकेशन कॉलेज फतेहपुर बिश्नोई एवम लिटिल वंडर प्ले स्कूल मुरादाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव: नितिन गुप्ता ने फहराया तिरंगा, स्कूल के बच्चों ने गाए आजादी के तराने
मुरादाबाद। विजडम एजुकेशन कॉलेज “फतेहपुर बिश्नोई मुरादाबाद में 77वें स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ने झंडारोहण किया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद लिटिल वंडर प्ले स्कूल आशियाना फेस २ मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद सभागार में देश के अमर बलिदानियों की याद में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। तेज विकास के लिए संकल्प लेना होगा इस अवसर पर राकेश अग्रवाल आदेश अग्रवाल विवेक अग्रवाल संदीप गुप्ता आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और उनके जीवन में खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि आज हम भारत का राष्ट्रीय पर्व 77वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास एवं परंपरागत ढंग से मना रहे हैं। हमारे देश के वीरों के बलिदान के कारण हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेकर विकास के मार्ग पर तेज गति के साथ आगे बढ़ाना होगा। हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में निरंतर प्रयास करने चाहिए। आज का दिन आत्मलोकन करने का है। सभी अभिभावकों,स्कूल के अध्यापक ,अध्यापिकाएं और कर्मचारियों को देशहित में कार्य करना चाहिए, जिससे हम अमर शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें।
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ने दिलाई पंच प्रण की शपथ
इस अवसर पर वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत उपस्थित स्कूल स्टाफ एवं स्कूली छात्र छात्राओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, ‘मैं शपथ लेता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूं कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा। इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा।
इस अवसर पर विजडम एजुकेशन कॉलेज “फतेहपुर बिश्नोई मुरादाबाद के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बाद नितिन गुप्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष वैश्य समाज उत्तर प्रदेश एवम मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। । इस अवसर पर विद्यालय की मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया कॉलेज के चेयरमैन राकेश सिंघल जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
स्कूल के डायरेक्टर सौरभ अग्रवाल ने सभी अतिथियों का बहुत-बहुत आभार दिया।