बोर्ड के समक्ष प्राधिकरण के आय-व्यय बजट वित्तीय वर्ष 2024-25, परिचालन द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों की पुष्टि, भारतीय तार मार्ग अधिकार अधिनियम 2016 को अंगीकृत किये जाने, नवीन कारागार (बन्द पड़ी चीनी मिल) की ग्राम मण्डैयान नादर बाग, ग्राम बाग हजारा एंव ग्राम अहमदनगर जागीर तहसील सदर जिला रामपुर की 41.744 हेक्टेयर भूमि रामपुर विकास प्राधिकरण को हस्तान्तरित किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सरकारी/गैर सरकारी एवं सामुदायिक/व्यवसायिक सुविधायुक्त टाउनशिप विकसित किये जाने/आवासीय योजना हेतु भूमि क्रय किये जाने हेतु वित्तीय संस्थानो से रू० 200.00 करोड़ का ओवर ड्रफ्ट प्राप्त किये जाने, मानचित्र स्वीकृति के समय आरोपित किये जाने वाले शुल्कों की दरो में बढोत्तरी, रामपुर महायोजना 2031 के परीक्षण हेतु सचिव आवास एंव शहरी नियोजन विभाग लखनऊ की अध्यक्षता में गठित शासकीय समिति की बैठक के कार्यवृत्त पर अपेक्षित कार्यवाही किये जाने एवं रामपुर विकास प्राधिकरण के प्रतीक चिन्ह (लोगो) की स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह द्वारा प्रस्तुत किये गये।
प्राधिकरण बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 1182.50 लाख रुपए राजस्व आय एवं 206.00 लाख रुपए के राजस्व व्यय तथा 31203.50 लाख रुपए पूंजीगत आय एवं 30763.00 लाख रुपए पूंजीगत व्यय के प्रस्ताव, परिचालन द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों की पुष्टि एंव कोसी नदी से आरम्भ होकर एकता तिराहा होते हुए एनएच-09 (बाई पास मार्ग) एवं एनएच-87 (नैनीताल रोड) को जोडने वाले रिंग रोड के समानान्तर 30.00 मीटर गहराई की हरित पट्टी / ग्रीन बैल्ट के संशोधन के साथ रामपुर महायोजना 2031 के परीक्षण हेतु सचिव आवास एंव शहरी नियोजन विभाग लखनऊ की अध्यक्षता में गठित शासकीय समिति की बैठक के कार्यवृत्त में उल्लिखित बिन्दुओं, रामपुर विकास प्राधिकरण का प्रतीक चिन्ह (लोगो), मानचित्र स्वीकृति के समय आरोपित किए जाने वाले शुल्कों की दरों में बढ़ोतरी के प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
अपर निदेशक कोषागार एंव पेंशन मुरादाबाद, श्री विवेक भास्कर सहायुक्त नियोजक सम्भागीय नियोजन खण्ड मुरादाबाद, श्री मोहित राय अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम मुरादाबाद, श्री दुर्गेश्वर त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर एंव गैर सरकारी सदस्य श्री मोहन लाल सैनी व श्री जागेश्वर दयाल दीक्षित द्वारा प्रतिभाग किया गया।