*जिलाधिकारी ने किया कौशल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केंद्र व हस्तशिल्प सामान्य सुविधा केंद्र का निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने उपायुक्त, उद्योग व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ पहाड़ी गेट स्थित कौशल उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग श्री मनीष पाठक ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र में संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने के साथ ही टूल किट भी दिया जाता है और जरी एवं पैच वर्क से बने उत्पाद तैयार किये जाते हैं। इस प्रशिक्षण केन्द्र में बालिकाएं एवं महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में स्थानीय हुनरमन्द कारीगरों द्वारा अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्पाद तैयार किये जाते हैं।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पाद का अवलोकन करते हुए उनके काम की सराहना भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य स्थानीय कौशल एवं शिल्प को विकसित कर संरक्षित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करना है।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त, उद्योग को परिसर की साफ-सफाई कराने एवं सुरक्षा की दृष्टि से टूटी हुई वाउण्ड्रीवाल की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने हस्तशिल्प सामान्य सुविधा केन्द्र का भी निरीक्षण किया और उसके जीर्णोद्धार कराये जाने के उपरांत उसके संचालन के लिए उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया।