Rampur. Braking. श्रीष गुप्ता आई आई ए के चेयरमैन नियुक्त
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के आगामी कार्यकाल हेतु चेयरमैन घोषित किये गये ।
आई आई ए के नेशनल प्रेडिसेंट नीरज सिंघल ने आगामी कार्यकाल के लिए आई आई ए के बर्तमान सचिब श्रीष गुप्ता को चेयरमैन नॉमित किया है।
श्रीष गुप्ता गत काफी बर्षो से आई आई ए के सचिव पद का दायित्व संभाल रहे है पिछले कुछ बर्षो से आई आई ए लगातार उद्योगों के लिए लड़ाई लड़ता रहा है और काफी सक्रिय है
आई आई ए के चेयरमैन विपिन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भेजा है कि नवनियुक्त चेयरमैन श्रीष गुप्ता का शपथ ग्रहण 1 जुलाई को लखनऊ में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय समारोह में होगा।
उनकी नियुक्ति पर आई आई ए के पूर्व चेयरमैन एस के गुप्ता, विपिन गुप्ता, मनोज गर्ग, अरविंद नंदा, उमेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, संजय अग्रवाल, अमृत कपूर, मुकुल अग्रवाल,हेमंत गर्ग, अंकुर रस्तोगी ,इमरान शम्सी , राजू गुप्ता, मुनन खान ,संजय गर्ग आदि उद्योग पतियों ने बधाई दी है।