जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल द्वारा संचारी रोग नियंत्रण, वृक्षारोपण तथा स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में जूम मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग, स्कूल चलो अभियान
तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा तालाबों की बैरीकेटिंग कराकर वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत यूजर चार्जेज की वसूली कराये जाने तथा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित जन सेवा केन्द्रों को सही प्रकार से संचालन किए जाने तथा खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारियों के माध्यम से शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करायें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतवार माईक्रो प्लान तैयार कर नियमानुसार गड्डे खुदवाकर तथा निर्धारित दूरी पर वृक्षारोपण कराया जाये।
मेगा प्लान्टेशन हेतु चिन्हित स्थानों पर खोदे गये गड्डों का सत्यापन एडीओ (पंचायत तथा आईएसबी) द्वारा करा लिया जाये तथा कुछ स्थानों पर स्वयं खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
वृक्षारोपण के उपरान्त मनरेगा योजना के अन्तर्गत आईडी जेनरेट कराकर पौधों में पानी लगाने की व्यवस्था की जाये, जिससे पौधे जीवित रहें।सरकारी भवनों, स्कूलों, पंचायत भवन आदि में आवश्यक रूप से वृक्षारोपण कराया जाएगा तथा प्रगतिशील किसानों को उनके खेत की मेड़ों पर वृक्षारोपण कराये जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।
समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निजी स्कूलों के प्रांगणों में भी वृक्षारोपण के लिए निर्देशित किया।
जिन क्षेत्रों में बारिश हो चुकी है उन क्षेत्रों में डीएफओ से समन्वय स्थापित करते हुए पौधे प्राप्त कर वृक्षारोपण कार्य आरम्भ कराया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ एवं सुपरवाईजर के साथ बैठक कर ग्राम प्रधान / पंचायत सचिव / रोजगार सेवक / पंचायत सहायक/ आंगनबाड़ी के माध्यम से ग्राम पंचायत के समस्त 6-12 वर्ष तक के बच्चों का स्कूल में नामांकन करायेंगे। साथ ही निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग
करेंगे।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी एक सप्ताह के बाद इस संबंध में प्रमाण पत्र देंगे कि सभी ग्राम पंचायतों के 6-12 वर्ष तक के समस्त बच्चों का नामांकन करा दिया गया है।
संचारी रोग अभियान 01 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है। संचारी रोगों से बचाव के बारे में सीएमओ ने बताया कि किसी भी स्थिति में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो यदि किसी कारणवश जल भराव हो जाता है तथा जल निकासी किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है तो वहाँ पर गाड़ियों का जला हुआ ऑयल डाल दें, जिससे उसमें मच्छर पैदा न हो सकें । गाँव के आस-पास की झाड़ियों, नाली/नालों को कटवा दें, बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनायें ।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो मॉडल / ओडीएफ प्लस गाँव घोषित किये जा चुके हैं उन गांवों में यदि डेंगू / चिकनगुनिया आदि रोगों तथा जल भराव की शिकायत प्राप्त होती है तो उस ग्राम पंचायत के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी गांव में पानी भर जाता तो पम्प के माध्यम से पानी को निकलवाया जाये ।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत गद्दी नगली, विकास खण्ड स्वार, कमालपुर, विकास खण्ड शाहबाद तथा कनकपुर विकास खण्ड बिलासपुर में जापानी इन्सेफेलाइटिस के रोगी मिले थे उन गांव में सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी विशेष अभियान चलाएंगे।
ओडीएफ प्लस वाली जिन ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा करने हेतु ई-व्हीकल नहीं खरीदा है वह शीघ्र ही ई-व्हीकल खरीद कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करायें।
जूम मीटिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी तथा समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।