विकास खण्ड शाहबाद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत टंकी निर्माण कार्य एवं पूर्ण रूप से निर्मित टंकियों के हस्तांतरण तथा टंकियों पर ऑपरेटर की नियुक्ति के साथ ही यूजर चार्जेज की वसूली हेतु उप जिलाधिकारी शाहबाद एवं खण्ड विकास अधिकारी शाहबाद एवं सचिवों के साथ विकास खंड शाहबाद के मीटिंग हॉल में बैठक की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है उन्हें तत्काल हस्तांतरित करने की कार्यवाही करते हुए उन पर ऑपरेटर की तैनाती की जाये।
टंकी के संचालन के उपरांत उपभोक्ताओं को जानकारी उपलबध कराते हुए निर्धारित चार्जेज वसूलने हेतु पंजिका एवं रसीद छपवायी जाये और उसी के आधार पर चर्जेज वसूली की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने सचिवों को निर्देश दिए कि जहॉ-जहॉ पानी की टंकियों की मरम्मत का कार्य होना है उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। खण्ड विकास अधिकारी प्राप्त सूचना के आधार पर मरम्मत कराने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि जहां अन्नपूर्णा दुकानों का निर्माण कार्य होना अभी बाकी है वहां तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये।
उन्होंने सभी सचिवों से कहा कि प्रत्येक ग्राम में पानी की निकासी की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिए।
जिन पानी की टंकियों पर बिजली के कनेक्शन होने शेष हैं वहां भी समय से कनेक्शन हो जाएं।
इन सभी कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पंचायत शाहबाद द्वारा 14 वें वित्त से झिंजी वाले तालाब का अमृत सरोवर के रूप में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान तालाब के चारों ओर बनवाई गई दीवार जगह जगह टूटी मिली जिस पर उन्होंने दीवार को ठीक कराने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए।