पंचायत उप चुनाव संपंन कराने हेतु निर्वाचन व सहा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
15 जुलाई को होगा प्रशिक्षण दिया जायेगा
हरदोई। जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव 2024 को सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 15 जुलाई को अधिसूचना निर्गत की जायेगी।
उन्होने बताया कि पंचायत उप चुनाव निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु ब्लाक साण्डी में जिला उद्यान अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी बिलग्राम को सहायक निर्वाचन अधिकारी, अहिरोरी में प्राचार्य डायट को निर्वाचन अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सांडी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, शाहाबाद में सहायक निदेशक मत्स्य को निर्वाचन अधिकारी, सीडीपीओ भरखनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, भरावन में अभिहित अधिकारी निर्वाचन अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिंचाई सण्डीला सहायक निर्वाचन अधिकारी, सण्डीला में सहायक अभियंता लघु सिंचाई निर्वाचन अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, भरखनी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर निर्वाचन अधिकारी, जेईएमआई भरखनी सहायक निर्वाचन अधिकारी, टोडरपुर में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी निर्वाचन अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिंचाई बावन सहायक निर्वाचन अधिकारी, कछौना में जिला समाज कल्याण अधिकारी निर्वाचन अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिंचाई कछौना और ब्लाक बेहन्दर में जिला कृषि अधिकारी को निर्वाचन अधिकरी व अवर अभियंता लघु सिंचाई को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इसी तरह ब्लाक पिहानी में बांट एवं माप अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी अब्दुला नगर को सहायक निर्वाचन अधिकारी, बिलग्राम में खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम निर्वाचन अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण सहायक निर्वाचन अधिकारी, हरियावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरियावां निर्वाचन अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण सहायक निर्वाचन अधिकारी, सुरसा में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरसा निर्वाचन अधिकारी, अवसर अभियंता लघु सिंचाई सहायक निर्वाचन अधिकारी, माधौगंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगंज निर्वाचन अधिकारी, अवर अभियंता लघु सिंचाई सुरसा सहायक निर्वाचन अधिकारी, बावन में खण्ड शिक्षा अधिकारी बावन, एडीओ समाज कल्याण सहायक निर्वाचन अधिकारी, मल्लावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी मल्लावां निर्वाचन अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी बिलग्राम सहायक निर्वाचन अधिकारी, टड़ियावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां निर्वाचन अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी, हरपालपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर निर्वाचन अधिकारी, एडीओ सहकारिता हरपालपुर सहायक निर्वाचन अधिकारी और ब्लाक कोथावां में खण्ड शिक्षा अधिकारी भरावन को निर्वाचन अधिकारी व एडीओ सहकारिता कोथावां को सहायक निर्वाचन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है।
श्री सिंह ने नियुक्त सभी निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आवंटित ब्लाक में ग्राम पंचायत के प्रधानों, सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर नामांकन से मतगणना तक की समस्त कार्यवाही आयोग के दिशा निर्देशों के तहत सम्पादित करायें तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने निर्वाचन अधिकारी के नियंत्रण व निर्देशन में सभी कार्य सम्पन्न करायेंगें। उन्होने कहा है कि सभी नियुक्त निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण 15 जुलाई 2024 को विकास भवन सभागार में कराया जायेगा।