तहसीलदार महोदय बिलासपुर के द्वारा समस्त संग्रह अमीन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उनको प्रत्येक प्रकार की आर0सी0 को वसूलने एवं 10 बडे बाकीदारों से भी आर0सी0 की वसूली को वसूलने हेतु आदेशित किया गया और यह कहकर सचेत किया गया कि यदि 01 सप्ताह में पूर्व उक्त कार्य अमल में नहीं लाया जाता है तो आपके व बकायेदार के नोटिस जारी किया जायेगा।
बैठक में समस्त संग्रह अमीन एवं श्री संदीप, सहायक राजस्व लेखाकार आदि मौजूद रहें।