मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलदीप सिंह द्वारा 13 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की गई।
मा0 जनपद न्यायाधीश श्री सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जजशिप रामपुर द्वारा चिन्हित वाद 6060, प्रीलिटिगेश स्तर पर बैंक ऋण वसूली एवं अन्य प्रशासनिक चिन्हित 55000 मामलें चिन्हित किए गए है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, परिवारिक/वैवाहिक मामले, दीवानी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत शमनीय वाद, श्रम के आदि लम्बित वाद के साथ ही बैंक वसूली संबंधी/जल कर/विद्युत के प्रकरण एवं प्रीलिटीगेशन स्टेज वैवाहिक वादों का भी निस्तारण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त 10 जुलाई 2024, 11 जुलाई 2024 एवं 12 जुलाई 2024 को लघु अपराध के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वादकारी अधिकाधिक वादों का निस्तारण करा सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विवादों को निपटा कर शान्तिपूर्ण जीवन व्यतित करें। आर्थिक सामाजिक व न्यायिक व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुलदीप सिंह ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिसका मुकदमा/वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत नहीं है वह राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र स्वयं एवं अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रेषित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपना मुकदमा नियत करा सकता है। उन्होंने बताया कि वादकारी अपने छोटे-छोटे वाद जिसमें जुर्मानें के आधार पर निस्तारण किया जा सकता है, नियत कर निस्तारण करा सकते है।