*रामपुर पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक संपन्न।*
*मोहर्रम और कावड़ यात्रा के संबंध में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत जनों के साथ हुई विस्तृत चर्चा।*
*12 फीट से अधिक ऊंचे नहीं होंगे ताजिए, निर्धारित मार्ग से ही निकलेंगे जुलूस।*
*कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग और शिवालयों को जाने वाले मार्गो को भी दुरुस्त कराने के निर्देश।*
*एसडीएम और सीओ चिन्हित ग्रामों में करेंगे बैठकें, शांति एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों का होगा समाधान।*
रामपुर शहर स्थित पुलिस लाइन के सभागार में जिले के धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत जनों के साथ जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में पूरे जिले से प्रतिभाग करने वाले धर्मगुरुओं और सम्भ्रांत जनों से मुहर्रम के अंतर्गत निकलने वाले जुलूसों और कावड़ यात्रा की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी अफवाह के कारण कोई भी अप्रिय घटना घटित न होने पाए। इन अफवाहों को रोकने में सम्भ्रांत जनों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।
यदि कोई घटना संज्ञान में आती है तो संबंधित थाने से या जनपद स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम से पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के लिए निर्धारित मार्ग का निरीक्षण करें तथा क्षतिग्रस्त मार्ग या ढीले विद्युत तारों को दुरुस्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाएं।
कोई नई परंपरा न पड़े और निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकलें, इसके लिए एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि वह चिन्हित गांवों में बैठकें करें तथा ग्रामीण जनों की समस्याओं को चिन्हित करके उनका समाधान कराना सुनिश्चित करें। ताजिए की ऊंचाई 12 फीट से अधिक नहीं होगी, इस संबंध में भी धर्मगुरुओं से विस्तृत चर्चा की गई। धर्म गुरुओं ने भी सहमति जाहिर करते हुए ताजिये की निर्धारित ऊंचाई और निर्धारित मार्ग से जुलूस निकालने के संबंध में प्रशासन को आश्वस्त किया।
श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसे मार्ग जहां से भारी संख्या में कावड़ निकाली जाती हैं, उन मार्गों का निरीक्षण करें और यदि मार्ग क्षतिग्रस्त पाया जाता है तो उसे कावड़ यात्रा से पूर्व ही दुरुस्त करा लें।
उन्होंने विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि वह पूरे जिले में अभियान चलाकर ढीले तारों को सही कराएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।
कावड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्ग अथवा शिवालयों को जाने वाले मार्गों पर नियम विरुद्ध तरीके से मीट की दुकानों का संचालन नहीं होना चाहिए इसके लिए उन्होंने एसडीएम को विशेष रूप से सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा सहित समस्त एसडीएम क्षेत्राधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।