*राज्य महिला आयोग की सदस्या ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ की बैठक।*
उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. सदस्या श्रीमती सुनीता सैनी की अध्यक्षता में महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
समीक्षा के दौरान मा. सदस्य ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से बच्चों के टीकाकरण व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मा. सदस्य ने निर्देशित किया कि महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थियों तक पहॅुचे। उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र जायसवाल को निर्देशित किया कि जनपद में जो अतिकुपोषित बच्चे हैं उन्हें एनआरसी सेंटर में भर्ती कराया जाए तथा एनआरसी सेंटर में बेडों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने विगत माह में एनआरसी सेंटर में भर्ती हुए बच्चों की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
मा.सदस्य ने सुरपवाइजरों को निर्देश दिये कि आंगनवाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से आंगनवाड़ी केन्द्रों को समय से खुलने व बन्द होने के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को समय से ही खोला व बंद किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने कार्यस्थल पर ड्रेस पहनकर ही केंद्रों का संचालन करें तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को ससमय पुष्टाहार का वितरण भी कराया जाए।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिये कि घरों से आंगनवाड़ी केन्द्र न चलायें तथा पुष्टाहार के वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायत प्राप्त होने पर तथा जांच के दौरान दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी। पात्र के आधार पर ही पुष्टाहार का वितरण कराया जाए।