रामपुर । अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक- 27.10.2021 पुलिस लाईन सभागार में बाल कल्याण अधिकारियों की मासिक समीक्षा/समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व सह-बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । गोष्ठी के दौरान अन्य विभागों के अधि0/कर्म0गण भी उपस्थित रहे ।
गोष्ठी में बाल कल्याण विषय पर व्यापक चर्चा की गयी, जिसके अन्तर्गत एस0पी0ओ0 जनपद रामपुर द्वारा जे0जे0 एक्ट 2015 के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । थानों से आये बाल कल्याण अधिकारियों की सामान्य समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया । गोष्ठी में आये समस्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को गुमशुदा चल रहे बच्चों की यथाशीघ्र सकुशल बरामदगी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये