रामपुर ।
आज वीर खालसा सेवा समिति के द्वारा एक गरीब निर्धन परिवार की बेटी की शादी के लिए नगद व सामान देकर सहयोग किया गया इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति का मकसद ही जरूरतमंदों की मदद करना है शहर निवासी देवकीनंदन की बेटी की शादी 11 तारीख को है गरीब परिवार होने के नाते समिति से संपर्क किया जिस पर समिति द्वारा आज उस निर्धन परिवार को सामान देकर सहयोग किया गया इस मौके पर समाजसेवी मनमीत सिंह ने कहा जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है वीर खालसा सेवा समिति बधाई पात्र है जो समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती है इस मौके पर मनमीत सिंह सुखबीर सिंह मनजीत सिंह सुरजीत सिंह ग्रंथि सोनू सेवा सिंह दरबार सिंह मौजूद रहे