भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने लिया वरिष्ठ नेताओं से आर्शीवाद
रामपुर।भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से उनके आवास पर भेंट कर पुष्पगुच्छ एवं पटका भेंटकर सम्मान व्यक्त किया। साथ ही, आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की।इस मुलाकात में आगामी चुनावों और संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा हुई।भाजपा नेता धर्मपाल ने हरीश गंगवार को उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और जिले में पार्टी को और मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र ने युवा नेतृत्व पर जो भरोसा जताया है, वह पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम होगा।हरीश गंगवार ने रामपुर जनपद के प्रभारी मंत्री और सहकारिता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से भी भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया।