मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट को हज-2025 की यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक हज यात्री को जनपद स्तर पर जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्थलों पर मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक पद्यति के चिकित्सक द्वारा प्रमाणित कराकर उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वार, टाण्डा, बिलासपुर, शाहबाद, मिलक, चमरौआ, रजपुरा को निर्देशित किया है कि हज यात्रा-2025 पर जाने वाले हज यात्रियों केे चिकित्सालय में आने पर उनकी आवश्यक जांचोपरान्त निर्धारित प्रारूप पर मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करना सुनिश्चित करें।

