राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल
![](https://i0.wp.com/www.nationalpolicenews.com/wp-content/uploads/2022/10/1667209203871.jpg?resize=298%2C300)
– राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर, 2022
जयदीप गुप्ता, नेशनल पुलिस न्यूज
बिलासपुर । राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के शिल्पकार भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात प्रान्त के नाडियाद ग्राम में हुआ । इनके पिता झाबेर भाई पटेल झांसी रियायत से संबद्ध रहे । लंदन से बैरिस्टर की पढाई पूर्ण कर गुजरात के गोधरा में वकालत प्रारम्भ की। किन्तु ब्रिटिश हुकुमत के अत्याचार से पीड़ित भारतीयों की दुर्दशा से छुब्ध होकर तत्कालीन राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु गाँधी जी की रूप में आपने अपने साहस और नीति को अप्रासंगिक मानते हुए भी गाँधी जी का अनुसरण करते हुए सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होकर देश की स्वतन्त्रता के लिए अपना सर्वस्व देश पर न्यौछावर कर दिया।
15 अगस्त 1947 को स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात भी देश की सैकड़ो रियायतों का अपना शासक, अपनी सम्प्रभुता और अपना अलग झण्डा था इन सभी रियायतों का विलय करना सबसे जटिल चुनौती था। देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के कर्मशीलता के बल पर हैदराबाद, जोधपुर एवं जूनागढ़ जैसी रियायतों को गणतांत्रिक भारत में शामिल करने का अविस्मरणीय कार्य का श्रेय केवल और केवल आपको ही जाता है। भारत के इस राजनीतिकरण एवं अदम्य साहसपूर्ण कार्य के लिए लौह पुरूष सरदार पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाना देशभक्तों एव स्वतन्त्रता आंदोलन के पुरोधाओं के अतुलनीय योगदान को चिरस्थाई रखने के लिए सर्वमान्य पहल का स्वागत है ।