*जिलाधिकारी ने बिलासपुर के मनकरा ग्राम पंचायत में शॉपिंग मॉल निर्माण हेतु चयनित भूमि व अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण*
*अमृत सरोवर तालाब बनेगा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी श्री नंद किशोर कलाल के साथ रामपुर शहर स्थित बमनपुरी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेलों को प्रोत्साहित करने एवं खिलाड़ियों की सुविधा के दृष्टिकोण से स्केटिंग ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट एवं रनिंग ग्राउंड का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश जिला क्रीड़ा अधिकारी को दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी तहसील बिलासपुर के ग्राम पंचायत मनकरा पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया।
यह अमृत सरोवर राष्ट्रीय राजमार्ग-87 के किनारे स्थित है तथा प्रशासनिक स्तर से इस अमृत सरोवर को अत्यंत आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया है।
अमृत सरोवर के चारों ओर पाथवे का निर्माण कराया गया है तथा चार हट भी बनवाए गए हैं साथ ही तालाब के किनारे बैठने के लिए हॉल का भी निर्माण कराया गया है।
अमृत सरोवर की यह सभी विशेषताएं स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इसके बाद जिलाधिकारी मनकरा ग्राम पंचायत में शॉपिंग मॉल के लिए चिन्हित की गई जमीन का निरीक्षण किया।
उन्होंने एसडीएम बिलासपुर को निर्देश दिए कि मॉल के लिए चयनित भूमि की सही प्रकार से पैमाइश करा ली जाए साथ ही खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव चयनित भूमि पर शॉपिंग मॉल निर्माण करने की नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करें।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह इन सभी निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण हो सकें।