*तहसील मिलक की ग्राम पंचायत तिरहा में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त तहसील एवं विकास खण्ड मिलक की ग्राम पंचायत तिरहा में नवनिर्मित मिनी स्डेडियम में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी अपना अलग महत्व है। यह तभी संभव है जब पर्याप्त संसाधान उपलब्ध हो।
जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत तिरहा में लगभग 01 हे0 जमीन पर ग्रामवासियों ने घूर आदि डालकर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था, जिसे कब्जा मुक्त कराकर मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस भूमि पर चारों ओर बाउण्ड्रीवाल, समतलीकरण, वाटर हार्वेस्टिंग से लेकर, चेंजिग रूम, शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता
सुनिश्चित कराते हुए मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह मिनी स्टेडियम सम्पर्क मार्ग से जुड़ा होने के कारण आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे जो खेल क्षेत्र में अधिक रूचि रखते हैं, के लिए अत्यन्त ही लाभकारी सिद्व होगा।
इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त टीम को बाधाई दी और अन्य खण्ड विकास अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि वह भी अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में इसी प्रकार से मिनी स्टेडियम की स्थापना करायें।