मांगों के निस्तारण को हों एकजुट दवा विक्रेता- शौरी
फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के ज़िला महामंत्री जयदीप गुप्ता ने भरा दवा विक्रेताओं में जोश
– नारकोटिक्स और शेड्यूल एच-1, ड्रग लाइसेंस रिटेंशन, एफडीए पोर्टल,ऑन्लाइन डाटा फीडिंग का छाया रहा मुद्दा
रामपुर- फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के संरक्षक शिव देव शौरी ने दवा विक्रेताओं की तीन प्रमुख समस्याओं के शीघ्र हल होने की संभावना जताई। नारकोटिक्स व शेड्यूल एच-1 ड्रग की बिक्री प्रक्रिया की जटिलता को हल कराने के संगठन के प्रयासों के बारे में बताया। फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश की जनरल बॉडी मीटिंग से पहले प्रेसवार्ता में शिव देव शौरी ने कहा कि केंद्र सरकार के गठन से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं ने संगठन को आश्वासन दिया था कि उनकी प्रमुख मांगों का निस्तारण किया जाएगा। इसमें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स का डिर्पाटमेंटल सर्कुलर, जिसके अनुसार हर एनडीपीएस दवा की खरीद-फरोख्त की पूरी जानकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन करने और शेड्यूल एच-1 के एक्सटेंशन के संबंध में ड्रग कंट्रोलर के कोई आदेश जारी न होने साथ ही इसे पूर्णतया समाप्त करने की मांग की गई थी। सभी मांगों को हल किए जाने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने एक दवा विक्रेता के लिए एक कानून बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दवा विक्रेता पर कई मंत्रालयों के कई नियम, नीति और कानून लागू होते हैं। शौरी ने कहा प्रदेश के दवा विक्रेताओं के डाटा ऑन्लाइन फीडिंग के आदेश निर्गत किये हैं जो ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण अर्थात रिटेंशन की पोर्टल पर प्रक्रिया ड्रग एक्ट व भारत सरकार की अधिसूचना 27 अक्टूबर 2017 के विरुद्ध है शासन का आदेश उक्त का अतिक्रमण कर रहा है इलाहाबाद उच्च न्यायलय वरिष्ट अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह,व अमित मिश्र ने ड्रग एक्ट की जानकारी दी इस दौरान फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के ज़िला महासचिव जयदीप गुप्ता,जिला अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष बिलासपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक ,कार्यक्रम प्रभारी जुल्फेकार अहमद, सचिन पाठक,ममता गुप्ता,मनोज खुराना, हेतन कोहली,दिनेश कुमार,मुरारी लाल,हरि शंकर, जितेंद्र पाल लूथरा,नीरज मिश्रा,जितेंद्र मिश्रा,नवीन मिश्रा,संदीप पांडे,सुमित मोंगा,दलजीत सिंह,प्रिंस चौहान,अमित शुक्ला,मान सिंह,प्रीतम सिंह,हरीश गोयल,फरीद अहमद, आदि मौजूद रहे। इसके बाद एक सभा के माध्यम से दवा विक्रेताओं को दवा नीति, दवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने, रख-रखाव, बिक्री के दौरान सावधानी आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई। बैठक का संचालन फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन (रजि.) जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के जिला महासचिव जयदीप गुप्ता ने किया। इस पहले सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।