जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में नारको कोऑर्डिनेशन मेकैनिज्म (एन-कॉर्ड) को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री और उनके उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। साथ ही नारकोटिक्स और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करें।
उन्होंने प्रतिबंधित दवा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए औषधि निरीक्षक को औचक रूप से मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि मेडिकल स्टोरों पर औचक छापेमारी के दौरान अवैध व प्रतिबंधित दवाएं, इंजेक्शन आदि पाये जाने की दशा में संबंधित लाइसेंस धारक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में करवाई करना सुनिश्चित करें।
मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर विद्यालयों में गोष्ठियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करके विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक बनायें।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री सुशील कुमार शर्मा, जिला वन अधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।