सीड प्लांटों पर नकली बीज बेचने का आरोप
– धान के बीज पर हो रही है फर्जी पंजीयन टैगिंग,एक ही नम्बर एक से चार चार टैगिंग
– बीज प्रमाणीकरण संस्था संदेह के घेरे में
गेंहू के बचे टैग धान पर लगा दिए जाते हैं
बिलासपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत में जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल ने आरोप लगाया कि अधिकांश सीड प्लांटों से नकली बीज बेचे जा रहे हैं. और पिछले साल धान का बीज नकली देकर 500 किसानों का नुकसान हुआ था, जोकि पंचायतों द्वारा निपटाया गया था। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मांग करती है कि. सीड प्लांटों की जांच करके सीड प्लांटों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे किसानों की खेती बर्बाद न हो और किसानों के साथ धोखा न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील के अधिकतर प्लांट बिना प्रमाणित और नकली बीज तैयार कर कर बेंच रहे हैं, इसमें किसानों के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो रही है।उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, जब हाईकमान का मैसेज आएगा तो किसान तैयार रहें। पंचायत में कमरुद्दीन, गुरदीप सिंह, लखविंदर सिंह, बब्बू चीमा, रामपाल चौहान, बदलू चौहान, ठाकुर वीर सिंह, गुरजीत सिंह बाजबा आदि ने भाग लिया। अध्यक्षता जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल ने व संचालन गुरजीत सिंह बाजवा ने किया।
सीड प्लांट की आड़ में चल रहा है जमाखोरी का धंधा
बिलासपुर व केमरी क्षेत्र के अधिकतर सीड प्लांट बीज की आड़ में गेंहू ओर धान का भंडारण करे हुए हैं । जो विभिन्न किसानों की खसरा खतौनी के आधार पर रखे हुए हैं जबकि किसान अपनी फसल बेच चुका होता है । इसी के आधार पर फर्जीवाड़ा शुरू हो जाता है। सीड प्रमाणीकरण संस्था टैगिंग का कार्य करती है जिसका समस्त प्रक्रिया ओर रिकॉर्ड उनके पास रहता है । अब सीड प्लांट स्वामी यही टैग प्रिंटिंग प्रेस से छपाकर उस पर फर्जी नंबरिंग तीन से चार बार कर लेते हैं जो विभाग ने केवल एक बार करके दी है अब यह फर्जी अमानक बीज किसानों को बेच दिया जाता है ओर किसानों को धोखा ओर नुकसान पहुंच जाता है ।
– हमारे किसानों के साथ यह सीड प्लांट स्वामी धोखा दे रहे हैं जिसमें विभाग की संलिप्ता है मंजीत सिंह कृषक ग्राम धारा नगरी