*जिलाधिकारी ने ग्राम काशीपुर आंगा में निर्मित पानी की टंकी का किया निरीक्षण*
*लीकेज पाइपलाइन को तत्काल ठीक कराकर निर्बाध रूप से जल आपूर्ति कराने के निर्देश*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील सदर के ग्राम काशीपुर आंगा में वर्ष 2004-05 में निर्मित पानी की टंकी का अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ निरीक्षण किया।
मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि पाइप लाइन लीकेज होने के कारण सही प्रकार से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल पाइप लाइन ठीक कराने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने ग्राम प्रधान एवं सचिवों को गांव में नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।