उद्योगपति ,प्रदेश सरकार द्वारा लागू प्लेज योजना के अंतर्गत निजी औद्योगिक पार्क विकसित करके लाभ उठाएं- श्रीष गुप्ता।
प्रदेश सरकार औद्योगिक पार्क का विकास करने के लिए प्लेज योजना लाई है ,इसमें इच्छुक निजी प्रवर्तकों एवं पार्क में स्थापित होने वाली इकाइयों को सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी।
निजी प्रवर्तक को पार्क के विकास के लिए प्रशासन की ओर से वरीयता दी जाएगी। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने उद्योगबन्धु की मीटिंग में निजी प्रवर्तक को पूर्ण ,यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
पार्क 10 एकड़ से 50 एकड़ तक कि भूमि पर विकसित किया जा सकेगा इस हेतु ज़िला कलेक्ट्रेट भूमि मूल्य का 90 % अथवा ओद्योगिक पार्क को विकसित करने हेतु आवश्यक राशि मे से जो भी कम हो का 1 %की बार्षिक की दर से व्याज पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
प्लेज पार्क को विकसित करने हेतु भूमि खरीद पर 75%एवं महिला को 100% स्टाम्प छूट दी जाएगी । प्रवर्तक स्वयं भी उद्योग लगा सकेगा ,काम से कम 10 प्लाट बनाने होंगे ,पार्क के अंदर सारी सड़क, विजली ,पार्क आदि की व्यवस्था प्रवर्तक करेगा उस से वाहर सारी सड़क , विजली आदि की सुविधा सरकार देगी ।
आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने उद्योगपतिओं से आगे आने का आवाहन किया।
मीटिंग में आई आई ए द्वारा स्वाति कैम्फर, शशि कांता मेटल कास्ट,अम्बिका प्लाईवुड,आदि की समस्याएं उठाई। जिलाधिकारी द्वारा तुरंत हो समाधान के निर्देश दिए। आई आई ए द्वारा डॉ तैमूर खान के टी एन अस्पताल से संबंधित एन ओ सी दिलाने हेतू जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया गया ।
मीटिंग में आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता, सचिव, मनोज गर्ग, एस के गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के शैलेन्द्र शर्मा, संदीप सोनी , राज कुमार अग्रवाल आदि उद्योगपति ,व्यापारी नेताओं ने भाग लिया
मीटिंग में बड़ी संख्या में सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।