*मानसिक बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान*
*मुख्य चिकित्साधिकारी ने आमजन को किया जागरूक*
*विभिन्न विकास खंडों में स्थापित आरोग्य मंदिरों पर 03अगस्त तक चलेगा अभियान*
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक विधा कार्यक्रम (मैजिक शो) के माध्यम से मानसिक बीमारियों के प्रति आमजन मानस में जागरूकता हेतु चलाये जा रहे अभियान का शुभारम्भ किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मानसिक बीमारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, इसके बारे में लोगों को जागरूक होना चाहिए। आमजन मानस एवं मानसिक रूप से ग्रस्त मरीजों की जागरूकता हेतु सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान विभिन्न विकास खण्डों के चिन्हित गाँव के आरोग्य मंदिर पर 03 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जायेगा।
इस कर्यक्रम का उद्देश्य आमजन मानस में अधिक से अधिक लोगों के बीच मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूक करना है और किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या से ग्रस्त होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय के मन कक्ष ( कमरा नम्बर-6) में जाकर परामर्श/काउन्सिलिंग ले सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि मानसिक बीमारी को छुपाये नहीं, इसका इलाज़ संभव है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० संतोष ने बताया की मानसिक बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु जनपद में समय-समय पर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विभिन्न दिवसों में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है लोगों को अंध विश्वास से दूर रहने के लिए सरकार द्वारा ’’दवा से दुआ तक’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है विभिन्न विद्यालयों में बच्चाें को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों को जागरूक किया जाता है।
अभियान के शुभारम्भ में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० केके चहल, डॉ० आर के वर्मा, डॉ० सत्यप्रकाश, डॉ॰ सत्यमूर्ति एवं एनएचएमकेडीपीएम श्री अंकित शर्मा सहित समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।