आय कर में छूट की 20 लाख तक सीमा बढ़ाई जाए:श्रीष गुप्ता
रामपुर।आई आई ए के प्रमुख उद्योगपतिओं ने आने वाले बजट हेतु सुझावों हेतु एक बैठक मंगलवार को होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित हुई।बैठक में उद्योगपतिओं द्वारा आय कर में छूट की सीमा बढ़ाये जाने के प्रस्ताव आया।आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने प्रस्ताव दिया क्योंकि अब उपभोक्ता सभी सेवाओं पर जी एस टी की ऊंची दरों का भुगतान कर रहा है,जी एस टी से सरकार को भारी टैक्स प्राप्त हो रहा है इसलिए आय कर के स्लैब बढ़ाये जाने चाहिए एवं 20 लाख की सीमा तक छूट बढ़ाई जानी चाहिए।उन्होंने प्रस्ताव किया कि आम जनता की क्रय शक्ति घट रही है इस से उपभोक्ता मांगो में कमी आ रही है,बाजार में ग्राहक कम हो रहा है।माध्यम श्रेणी के उद्योग वैसे ही माल कल्चर,ऑन लाइन सेल से कराह रहा है।मध्यम दर्जे के उद्योग बंदी के कगार पर है,बाजार पर बड़ी कंपनियों का कब्जा बढ़ रहा है।छोटे उद्योग बंदी के कगार पर है।कुछ सदस्यों ने बैंकों द्वारा तरह तरह के पैनल इंटरेस्ट लगाकर ऊंची दरों से ब्याज वसूली का मुद्दा उठाया।इस पर रिज़र्व बैंक को रोक लगानी चाहिए।जो उद्योग परेशानियों से घिरे है उन पर पैनल इंटरेस्ट लगाकर उन्हें तवाह किया जा रहा है।जी एस टी सरलीकरण की मांग भी उठी,जी एस टी कानून ने उद्योगों को उलझाकर रख दिया है उद्योगपति बजाय उद्योग को आगे बढ़ाने के टैक्स प्रक्रिया को पूर्ण करने में ही व्यस्त है। भ्रष्ट्राचार पर सरकार को ओर अधिक लगाम लगाने की दिशा में कठोर कदम उठाने चाहिए।केंद्र एवं प्रदेश सरकार यूं उद्योगों का विकास चाहती है,योजनाएं भी ला रही है लेकिन असल समस्याओं पर ध्यान नही दे पा रही।उद्योग पतियों ने आशा व्यक्त की कि आने वाला नववर्ष उधोगों के लिए नई सौगात लेकर आएगा।इस से देश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा और लोगो को ओर अधिक रोजगार प्रदान करेगा।बैठक में उधोगपति एस के गुप्ता,रमेश अग्रवाल रम्मी,राजू गुप्ता,मनोज गर्ग,राम रक्ष पाल यादव,विनय बंसल,आदर्श अग्रवाल,मनोज गुप्ता,उमेश अग्रवाल,अजय अग्रवाल,दिलीप रस्तोगी,वी वी शर्मा, खूब चंद गुप्ता,विनीत रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।