*मुख्य विकास अधिकारी ने किया जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण*
*जनपद की 40 लापरवाह आशाओं के विरुद्ध जल्द होगी कार्यवाही*
मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल ने जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सालय की क्वालिटी सर्विसेज के बारे में हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर मो. याकूब से जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० अनवर सादात ने बताया चिकित्सालय में प्रसव की संख्या लगातार बढ़ रही हैं।
निरीक्षण में सभी वार्डों में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थायें ठीक पायी गयीं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि जो भी कमियाँ थीं, उनको पूरी तरह से दुरुस्त करा लिया गया है। सभी बार्डो में एसी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय को आशाओं के द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जो आशायें कार्य में रुचि नहीं ले रही हैं, उनको चिन्हित कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले की 40 आशाओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर जल्दी ही कार्यवाही कर ली जायेगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर, नर्सिंग इन्चार्ज, चीफ फार्मासिस्ट, सफाई सुपरवाईजर आदि मौजूद रहे।