*जरूरतमंदों के लिए शुरू की नई मुहिम – चित्रक मित्तल*
बिलासपुर: चित्रक मित्तल ने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत नगरवासियों को आर.आर.आर. सेंटर के माध्यम से कपड़े, किताबें और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि नगर के मोहल्ला सिंह कालोनी में स्थित रैन बसेरे के पास एक आर.आर.आर. सेंटर (रिसायकल, रियूज और रिडिस्ट्रीब्यूट) का निर्माण किया गया है। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य निर्धन और जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामान मुफ्त में उपलब्ध कराना है। सेंटर में रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, किताबें, स्टेशनरी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाएंगे। पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद अनावश्यक वस्तुएं, जो अभी भी उपयोगी हो सकती हैं, आरआरआर सेंटर में दान करें। इससे जरूरतमंदों की मदद की जा सकेगी और एक सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकेगा। इस पहल की शुरुआत पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने खुद की है, और उनका मानना है कि इस तरह की सामाजिक योजनाएं समुदाय के बीच एकजुटता और सहयोग को बढ़ावा देती हैं। यह पहल नगर के सामूहिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के सबसे कमजोर वर्ग की मदद करने का कार्य करेगी पालिकाध्यक्ष के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है चेयरमैन बनने से पूर्व भी गरीब लोगों की मदद करते आ रहे हैं चित्रक मित्तल हमेशा गरीबो , मजलूमो और वेसहारा लोगो की मदद करते चले आ रहे हैं

