*जिलाधिकारी ने किया ग्राम पनवड़िया स्थित हुनर हाट का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने ग्राम पनवड़िया स्थित हुनर हाट का पुनः निरीक्षण अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री हेम सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा के साथ किया गया।
जिलाधिकारी ने नुमाईश प्रांगण में स्थापित हुनर हाट के जीणोद्धार और उसको क्रियाशील अवस्था में लाये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को हुनर हीट को प्रयोग में लाने हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि नुमाईश मैदान में बने इस हुनर हाट तक जाने वाले रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने की कार्यवाही अमल में लायी जाये और परिसर की ससमय साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।