*जिलाधिकारी ने तहसील शाहबाद में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने तहसील शाहबाद के ग्राम भीतरगांव में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने भवन में प्लास्टर, कमरों में लोहे की जाली युक्त लगाई गई खिड़की, सरिया, पाइप, वायरिंग आदि की गुणवत्ता की जांच अनुबंध में दी गई शर्तों के आधार पर कराने के लिए कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 निर्माण ईकाई बरेली को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान छत में डाले गये बीम की फिनिशिंग का कार्य सही प्रकार से न होने पर जिलाधिकारी ने तत्काल फिनिशिंग कराये जाने हेतु
कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।
भवन में लगे लकड़ी के दरवाजों की गुणवत्ता ठीक नही मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था को मानक के अनुरूप दरवाजे लगाने तथा भवन पर पेन्टिंग का कार्य गुणवत्तापरक ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से महाविद्यालय की सीमा में बने तालाब की तत्काल बाउण्ड्रीबाल का कार्य कराये जाने और महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य कराने के भी निर्देश दिये।
कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि महाविद्यालय का कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण हो जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्था महाविद्यालय बिल्डिंग का कार्य ससमय और गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराये जाने के उपरान्त भवन संबंधित विभाग को हस्तगत करे, ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।