*काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगा खेलों का आयोजन*
*शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जा रही कबड्डी प्रतियोगिता*
*इच्छुक प्रतिभागी टीमें नि:शुल्क प्रवेश के साथ करें प्रतिभाग*
उप क्रीड़ा अधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि स्वतन्त्रता आन्दोलन की ऐतिहासिक घटनाओं में 09 अगस्त, 2024 काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष होने के उपलक्ष्य में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रचलित खेलों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इसी आदेश के क्रम में जनपद रामपुर में 09 अगस्त, 2024 को कबड्डी बालक प्रतियोगिता का आयोजन शहीद ए आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी से किया जायेगा। प्रतियोगिता के लिए इच्छुक टीमें नि:शुल्क प्रविष्ट लेकर प्रतिभाग कर सकती हैं।
यह प्रतियोगिता 09 अगस्त को प्रात: 09 से प्रारम्भ की जायेगी। विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए मो. नं – 9935439997 पर सम्पर्क कर सकते हैं।